दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नोडल अधिकारी ने किया जनपद भ्रमण, स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश - नरेंद्र भूषण

गाजियाबाद में जनपद के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने जनपद भ्रमण के दौरान संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर, रजापुर ब्लॉक और भोवापुर गांव का निरीक्षण किया.

नोडल अधिकारी ने किया जनपद भ्रमण

By

Published : Oct 10, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 10:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबद में शासन से नामित नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर हैं.

नोडल अधिकारी नेे किया जिला भ्रमण
उन्होंने गुरुवार को प्रथम दिन अपने भ्रमण के दौरान संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर, रजापुर ब्लॉक, ग्रामसभा भोवापुर में पहुंचकर विकास कार्यक्रमों का जायजा लिया.

साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्यक्रमों को संचालन करने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी किए. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चिकित्सालय परिसरों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए.

चिकित्सा अधिकारी को भी किया निर्देशित
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि सरकार की चिकित्सा सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में यदि कोई नीतिगत कठिनाई आ रही हो तो उसके संबंध में राइटप तैयार करे. ताकि शासन स्तर से ऐसे प्रकरणों का निराकरण संभव कराया जा सके.

नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण के द्वारा रजापुर ब्लॉक पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया. उन्होंने रजापुर ब्लॉक के कार्यों की गहनता के साथ समीक्षा करते हुए ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव में स्वच्छता पर विशेष बल दिया.
उन्होंने पात्र लाभार्थियों को सरकार की मंशा के अनुरूप चल रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए.

सरकार की योजनाओं की गहनता से समीक्षा
ब्लॉक के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रजापुर ब्लॉक में 34 ग्राम पंचायतें और 42 गांव हैं. जिसके अंदर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे पी एम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पेयजल योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं की गहनता से समीक्षा की.
उन्होंने आइ IGRS तहसील दिवस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अंतर्गत आ रही शिकायतों का परीक्षण किया.

बच्चों से रूबरू हुए अधिकारी
नोडल अधिकारी द्वारा विद्यालय भोवापुर में संचालित क्लास का भी निरीक्षण किया गया. नोडल अधिकारी द्वारा क्लास में पहुंचकर बच्चों से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की. बच्चों के द्वारा अच्छी पढ़ाई एवं उनकी पढ़ाई में गुणात्मक सुधार संज्ञानित हुआ.

नोडल अधिकारी के कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक पी एन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी भाल चंद्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता, लोक निर्माण विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 10, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details