नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोविड 19 वैश्विक महामारी को लेकर जनपद के नोडल अधिकारी बनाए गए प्रमुख सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सुधीर गर्ग ने जनपद में लगातार पांचवें दिन भी प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कोरोना वायरस से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा
कोविड 19 वैश्विक महामारी को लेकर प्रदेश सरकार ने नियुक्त किए गए गाजियाबाद के नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग ने गुरुवार को लोनी पहुंचकर जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम को लेकर की गई व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा.
नोडल अधिकारी ने लोनी क्षेत्र में राजकीय उचित दर दुकान का निरीक्षण किया. साथ ही इस बात का भी जायजा लिया कि राशन विक्रेता राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नही.
दुकानदारों की समस्याएं सुनी
इसके बाद नोडल अधिकारी लोनी तिराहे पर स्थित सब्जी मंडी एवं लोनी मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी लोनी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाए.
सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने इंदिरापुरी स्थित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया, जहां से क्षेत्र के गरीब एवं बेसहारा लोगों को गुरुद्वारा कमेटी पक्का भोजन बनाकर जिला प्रशासन के सहयोग से वितरित कराती है. उन्होंने उपजिलाधिकारी लोनी को निर्देशित किया कि गुरुद्वारा कमेटी को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की आपूर्ति ना टूटे.