नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन से गाजियाबाद जनपद के नोडल अधिकारी और सचिव सेंथिल पांडियन सी के साथ केजीएमयू के प्रोफेसर अनिल चंद्रा ने जिला मुख्यालय में बैठक की.
बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते एक पोर्टल विकसित किया जाए. जिससे प्रतिदिन सर्विलांस टीम द्वारा दी गई सूचनाओं को संकलित कर यदि अर्जेंट हो तो तुरंत सेंपलिंग कराई जाए या फिर दूसरे दिन सैंपलिंग करा कर रिपोर्ट आने पर तत्काल कोविड-19 की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. इसके अतिरिक्त सर्विलांस टीम बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए गए.
गाजियाबाद: नोडल अधिकारी ने की बैठक, सर्विलांस को मजबूत करने के दिए आदेश
नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मोहल्ला और घर का सर्वे करते हुए अधिकतम सैंपलिंग कराई जाए. जिससे कि समय रहते चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके.
अधिक सैंपलिंग कराने का निर्देश
बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मोहल्ला और घर का सर्वे करते हुए अधिकतम सैंपलिंग कराई जाए. जिससे कि समय रहते चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके. कोविड-19 रोगियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एल-1 लेवल के अस्पतालों में बेड को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए. जिसमें छोटे छोटे यूनिट को एल-2 में परिवर्तित करते हुए ज्यादा बेड वाले चिकित्सालय को एल-1 के लिए क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए.
बता दें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी द्वारा सोमवार और मंगलवार को भी अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. आज हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.