दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में बाबा गुल्लू शाह मजार पर पसरा सन्नाटा - बाबा गुल्लू शाह मजार

रमजान के महीने में जुमेरात (बृहस्पतिवार) का दिन आते ही मुरादनगर कस्बे के बाबा गुल्लू शाह मजार पर जियारत (दर्शन) करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब मजार पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

Nobody came in Baba Gullu Shah Mazar due to lockdown in Muradnagar at ghaziabad
बाबा गुल्लू शाह मजार पर पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 30, 2020, 9:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे के पाइपलाइन रोड पर स्थित बाबा गुल्लू शाह का मजार लोगों की आस्था का प्रतीक है. इस मजार की बहुत दूर-दूर तक मान्यता है. आम दिनों में जुमेरात के दिन लोग इस मजार पर चादर और अगरबत्ती चढ़ाने आते हैं और रमजान का महीना आते ही यहां पर जुमेरात को श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो जाती है.

बाबा गुल्लू शाह मजार पर पसरा सन्नाटा

वहीं अब लॉकडाउन के चलते मजार पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मजार के मेन गेट पर ताला लगा होने के बाद बाहर खड़े होकर जियारत कर रहे श्रद्धालुओं से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की.

लॉकडाउन का हो रहा पालन

ईटीवी भारत को मजार के बाहर खड़े होकर जियारत कर रहे श्रद्धालु हनीफ ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मजार को बंद किया गया है. इस कारण मजार के अंदर किसी को भी जियारत करने के लिए नहीं जाने दिया जाता है.

बाहर खड़े होकर जियारत कर रहे लोग

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मजार की काफी मान्यता है. हर जुमेरात को और खासकर रमजान के महीने में आनी वाली जुमेरातों को यहां पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन अब लॉकडाउन के चलते मजार के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया है जिसकी वज़ह से लोग बाहर से ही जियारत करके घर लौट जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details