नई दिल्ली/गाजियाबाद:स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में तीसरे स्थान चल रहे मोदीनगर की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दो साल पहले खुले में शौचमुक्त में बेहतरीन रैंकिंग पाने वाले मोदीनगर की लगभग दर्जनभर कालोनियों में सेफ्टी टैंक और सीवरेज लाइन न होने के कारण शौचालयों का मल सीधा गली मोहल्लों की नालियों में जा रहा है.
खुले में शौचमुक्त की कुछ और ही कहानी बयां कर रहा मोदीनगर - गाजियाबाद में स्वच्छता सर्वेक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में तीसरे स्थान चल रहे मोदीनगर की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इस बारे में अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने अपनी राय रखी.
मोदीनगर में नहीं सीवरेज लाइन
बता दें कि ओडीएफ (Open defecation) प्लस घोषणा के समय कुछ जागरूक संगठनों ने इसका विरोध भी किया था लेकिन अधिकारियों ने अपना दावा पूरा करने के लिए उनकी शिकायतों का नजरअंदाज कर दिया था.
वहीं, अब मोदीनगर पालिका को देश में नंबर वन बनाने के लिए ऑन लाइन वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है. जिसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी है. पर मामला उजागर होने के बाद अधिकारी भी सही से जवाब नहीं दे पा रहे हैं.