दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 72 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं, 3 मरीज हुए ठीक - गाजियाबाद डीएम

गाजियाबाद में पिछले 72 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया है. डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहे हैं, जिनकी वजह से कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या नहीं बढ़ी है.

ghaziabad corona
गाजियाबाद में कोरोनावायरस

By

Published : Apr 8, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:पिछले 72 घंटे में गाजियाबाद में कोरोनावायरस से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया है. इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. माना जा रहा है कि कोरोना चेन लगातार टूट रही है और कोरोना हार रहा है.

गाजियाबाद में 72 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमित कोई नया मरीज नहीं

पिछले 24 घंटे में 112 मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई. ये सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव पाई गई हैं. जिले में पाए गए 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि तीन ऐसे मरीज हैं, जिनकी प्राथमिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनके भी जल्द पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है.

जारी है मॉनिटरिंग

गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा-

पूरा देश जज्बे से लॉकडाउन का पालन करते हुए यही प्रार्थना कर रहा है कि कोरोना खत्म हो जाए. कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहे हैं, जिनकी वजह से गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या नहीं बढ़ी है. जबकि यहां पर जमातियों की संख्या भी काफी ज्यादा पाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details