नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते हैं जिले में नेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का खेल तेज हो गया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बंसल ने जनरल वीके सिंह और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि सांसद के 5 साल के कार्यकाल के दौरान जिले के नौजवानों के रोजगार के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है.
बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि आज सबसे ज्यादा जरूरी है कि नौजवानों को रोजगार मिले. बीजेपी सरकार द्वारा इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह से खोखला रहा.