नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को बदमाशों के गोली मारने से गंभीर रूप से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को मौत हो गई. वहीं पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 2 बजे हिंडन घाट पर पत्रकार का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें जिले के तमाम पत्रकार समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हुए, लेकिन सत्ताधारी बीजेपी का कोई भी नेता पत्रकार के के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे.
पत्रकार हत्याकांड: हिंडन पर हुआ अंतिम संस्कार, विपक्ष हुआ शामिल तो सत्तापक्ष नदारद - yogi adityanath
बदमाशों के गोली मारने से गंभीर रूप से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को मौत हो गई. वहीं 2 बजे हिंडन घाट पर पत्रकार का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें जिले के तमाम पत्रकार समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हुए, लेकिन इस बीच भाजपा का कोई भी नेता नहीं दिखाई दिया.
अंतिम संस्कार में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के नेता तो दिखाई दिए लेकिन कोई भाजपा का बड़ा नेता या फिर विधायक और सांसद नहीं दिखाई दिए. इस हत्याकांड के बाद से गाजियाबाद में स्थानीय लोगों में गुस्सा है. विपक्ष योगी सरकार पर कोनून-व्यवस्था के मुद्दे पर हमलावर है.
बता दें कि सोमवार की रात को पत्रकार पर उस समय हमला हुआ था जब वो अपनी बहन के घर से लौट रहे हैं. रास्ते में बदमाशों ने उनकी बेटियों के सामने ही उन्हें गोली मार दी. पत्रकार अपने पीछे दो मासूम बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था. अब पत्रकार की मौत के बाद उनका परिवार मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है.