दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस ने शराब तस्कर को मिलावटी शराब के साथ किया गिरफ्तार - Police checking

पुलिस टीम नहर पुल पर निवाड़ी के पास संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देख कर ड्राइवर ने कार दौड़ा दी. पुलिस ने कार की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निवाड़ी पुलिस नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान अवैध शराब के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इलाके में मिलावटी शराब की तस्करी करता था.

घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा
निवाड़ी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम नहर पुल पर निवाड़ी के पास संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देख कर ड्राइवर ने कार दौड़ा दी. पुलिस ने कार की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक बताया है. वह कुकड़ा गांव थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.

मिलावट करके करता था शराब की सप्लाई
तलाशी में आरोपी शराब तस्कर की कार से पांच पेटी हरियाणा मार्का शराब मिली है. वहां 5-5 लीटर की दो प्लास्टिक की कैन मिलावटी शराब बरामद की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हरियाणा से शराब लाता था. फिर उसमें मिलावट कर इलाके में सप्लाई करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details