नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्थे द्वारा सिक्ख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरू तेग बहादुर की शहादत को समर्पित करते हुए शिव ज्योति मंदिर छोटी मार्किट में विशेष नाम सिमरन का आयोजन किया गया. जिसमें गुरमत विचार, कीर्तन के साथ-साथ नाम जाप करते हुए गुरुओं की शहादत को नमन किया गया.
निष्काम सेवक जत्था के धर्म प्रचारक ज्ञानी रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दिसम्बर माह में निष्काम सेवक जत्थे द्वारा हाड कंपाती ठंड में मोदीनगर के अलग-अलग चौराहों पर आयोजन किया जाता है. इस दौरान चलचित्र के माध्यम से शहीदी इतिहास से लोगों को रूबरू कराया जाता है.