नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद जिले के एक रिहायशी इलाके के एक फ्लैट में हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी का काला कारोबार चल रहा था. व्हाट्सएप पर कोड वर्ड के जरिए ग्राहकों को बुलाया जाता था. पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके मास्टरमाइंड शाहरुख और शारिक को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही चार अन्य लड़के और तीन लड़कियों को भी पकड़ा गया. जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हाई प्रोफाइल लड़कियां फ्रेंडशिप के लिए ऑफर देती थी. इसके बाद बात फाइनल होने पर उन्हें अड्डे पर बुलाया जाता था.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. पुलिस को इस गिरोह का पता चला. पुलिस ने वहां के एक फ्लैट पर रेड मारी. शाहरुख और सारिक नाम के दो युवकों के अलावा चार अन्य युवक पकड़े गए. इसके अलावा तीन लड़कियां पकड़ी गई हैं, जो बेहद हाईप्रोफाइल है. पूछताछ में पता चला कि रिहायशी इलाके के फ्लैट में जिस्मफरोशी का काम चल रहा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को चिह्नित किया जाता था और उन तक फ्रेंडशिप का ऑफर देकर उनसे बातचीत आगे बढ़ाई जाती थी और फिर कोड वर्ड के जरिए जिस्मफरोशी के अड्डे तक आने की बात होती थी. ग्राहक के पहुंचने के बाद उस से डील फाइनल होती थी और लड़की मुहैया करा दी जाती थी. लड़की के साथ-साथ फ्लैट का कमरा भी मुहैया कराया जाता था. आरोपी इस बात की गारंटी लेते थे कि पुलिस नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के बहाने वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश, DCW ने जारी किया नोटिस