दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रिहायशी इलाके के फ्लैट में चल रही थी जिस्मफरोशी, पुलिस ने तीन लड़कियों सहित नौ लोगों को पकड़ा - शालीमार गार्डन इलाके में जिस्मफरोशी का धंधा

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. यह गिरोह व्हाट्सएप के जरिए कोड वर्ड से ग्राहकों को बुलाता था और लड़की मुहैया कराता था. पुलिस ने अचानक दबिश दी और दो मास्टरमाइंड सहित चार अन्य युवक और तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया.

16339380
16339380

By

Published : Sep 11, 2022, 7:19 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद जिले के एक रिहायशी इलाके के एक फ्लैट में हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी का काला कारोबार चल रहा था. व्हाट्सएप पर कोड वर्ड के जरिए ग्राहकों को बुलाया जाता था. पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके मास्टरमाइंड शाहरुख और शारिक को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही चार अन्य लड़के और तीन लड़कियों को भी पकड़ा गया. जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हाई प्रोफाइल लड़कियां फ्रेंडशिप के लिए ऑफर देती थी. इसके बाद बात फाइनल होने पर उन्हें अड्डे पर बुलाया जाता था.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. पुलिस को इस गिरोह का पता चला. पुलिस ने वहां के एक फ्लैट पर रेड मारी. शाहरुख और सारिक नाम के दो युवकों के अलावा चार अन्य युवक पकड़े गए. इसके अलावा तीन लड़कियां पकड़ी गई हैं, जो बेहद हाईप्रोफाइल है. पूछताछ में पता चला कि रिहायशी इलाके के फ्लैट में जिस्मफरोशी का काम चल रहा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को चिह्नित किया जाता था और उन तक फ्रेंडशिप का ऑफर देकर उनसे बातचीत आगे बढ़ाई जाती थी और फिर कोड वर्ड के जरिए जिस्मफरोशी के अड्डे तक आने की बात होती थी. ग्राहक के पहुंचने के बाद उस से डील फाइनल होती थी और लड़की मुहैया करा दी जाती थी. लड़की के साथ-साथ फ्लैट का कमरा भी मुहैया कराया जाता था. आरोपी इस बात की गारंटी लेते थे कि पुलिस नहीं आएगी.

गाजियाबाद में जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस की रेड

ये भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के बहाने वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश, DCW ने जारी किया नोटिस


जानकारी के मुताबिक फ्लैट से भागने के लिए जिस्मफरोशी के धंधेबाजों ने एक रास्ता भी बनाया हुआ था. बालकनी के जरिए पाइप के सहारे उतरने के लिए कुछ क्लिप लगाए गए थे. मगर पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर अचानक रेड की, जिससे आरोपी भागने में कामयाब नहीं हुए. बताया जा रहा है कि शाहरुख और सारिक इस गैंग के सरगना हैं. शाहरुख और उसके साथियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः नरेला: इलाके में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे से परेशान महिलाओं ने की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details