नई दिल्ली/गाजियाबाद :शहर की महागुनपुरम सोसाइटी में दूषित पानी पीने से करीब 70 से अधिक लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया था जिसमें कई बच्चे भी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक यह घटना 20 मार्च की है जहां सोसाइटी के 11 टावरों में लगभग 1800 से फ्लैट्स में लगभग दस हज़ार लोग रहते हैं.
गाज़ियाबाद के मानवाधिकार कार्यकर्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने बताया की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर कर महागुनपुरम सोसाइटी में घटित घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें :दिल्ली : सर गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पांच भर्ती