दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सर्दी का सितम, डासना जेल के कैदियों को संस्था ने बांटे कंबल

गाजियाबाद की डासना जेल में कैदियों को ठंड से बचाने के लिए कुछ संस्थाएं सामने आई हैं. आज एक संस्था ने जेल में जाकर कैदियों को कंबल बांटे. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि ऐसी और संस्थाओं को सामने आकर कैदियों की मदद करनी चाहिए.

Blankets distributed in Dasna jail
डासना जेल में बांटे गए कंबल

By

Published : Dec 26, 2020, 12:00 AM IST

गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गाजियाबाद की डासना जेल में कुछ ऐसे कैदी भी बंद हैं, जिनसे मुलाकात करने के लिए कोई नहीं आता. जेल की तरफ से ऐसे कैदियों के लिए ठंड से बचने के तमाम इंतजाम किए गए हैं. लेकिन कुछ संस्थाएं भी अपनी ओर से ऐसे कैदियों की तरफ कदम बढ़ाती हैं. उन्हीं में से एक संस्था ने आज जेल में बंद गरीब और जरूरतमंद कैदियों को अच्छी क्वालिटी के कंबल वितरित किए.

डासना जेल में बांटे गए कंबल
जेल प्रशासन से ली गई थी अनुमतिजेल प्रशासन से अनुमति के बाद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह के एनजीओ की मदद से जेल में बंद जरूरतमंद कैदियों की काफी मदद हो रही है. वहीं संस्था की तरफ से आए मानसिंह गोस्वामी का कहना है कि जेल के बाहर भी गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: 24 घंटे में 46 नए कोरोना संक्रमित, 56 हुए डिस्चार्ज


अन्य संस्थाएं भी बढ़ाएं हाथ
जेल के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल में कैदियों के साथ परिवारजन मुलाकात नहीं कर पाए. ऐसे में परिवार वाले उन तक जरूरत का सामान भी नहीं पहुंचा पाए. अगर कुछ और संस्थाएं इसी तरह का हाथ आगे बढ़ाएंगी तो कैदियों के लिए यह एक अच्छी पहल होगी. जेल में बंद कैदियों ने भी इस पहल के लिए संस्था और जेल अधिकारियों का धन्यवाद अदा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details