नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में 1 अप्रैल से 45 वर्ष ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के अगले चरण के लिए गाजियाबाद में 2 लाख 16 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति तैयार कर ली है.
1 अप्रैल से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण का अगला राउंड यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लिए कड़े फैसले
जिला प्रशासन के मुताबिक अप्रैल माह में प्रत्येक सप्ताह 54,000 लोगों कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को न्यूनतम 14,000 और मंगलवार, बुधवार और शनिवार को न्यूनतम 4,000 लोगों के कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: कोरोना के 39 नए मामले आए सामने, डिस्चार्ज हुए 19 मरीज
मार्च महीने के लिए गाजियाबाद में 93,480 लोगों के कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. जिसमे 27,280 हेल्थ केयर वर्कर्स और 20, 259 फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. जिसमे से 30 मार्च तक 23,171 हेल्थ केयर वर्कर 14,294 फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया.
निर्धारित लक्ष्य का 80.39 प्रतिशत पूरा
प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य का 80.39 प्रतिशत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 मार्च तक पूरा कर लिया गया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजयनगर (सेक्टर 23) का बुधवार को जायजा लिया. जिसमें कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय को कोविड-19 L 2 में परिवर्तित करने के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.