नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के एक नवविवाहित जोड़ा गुहार लगा रहा है कि उन्हें दुल्हन के परिवार वालों से बचाया जाए. क्योंकि उन्होंने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की है. इस संबंध में प्रेमी जोड़े ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की खुद कह रही है कि उसे उसके परिवार वालों से बचाया जाए और सुरक्षा दी जाए. उन्हें अपने ही परिवार वालों से जान का खतरा है. यह मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: नगर निगम के दफ्तर पर सफाई कर्मचारियों का अर्धनग्न धरना, इलाज ना मिलने का आरोप
परिवार से ही लड़की को जान का खतरा
मोदीनगर के रहने वाले युवक और युवती ने कुछ समय पहले घर से कहीं दूर जाकर शादी कर ली थी. आरोप है कि उसके बाद भी लड़की का परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा है. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की है. शिकायत के बाद लड़की का आरोप है कि उसके पति के परिवार के सदस्यों को थाने ले जाया गया है.
वहीं लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे अपने ही परिवार से जान का खतरा है. मेरे पति को भी जान का खतरा है. युवती का कहना है कि शादी के बाद वह एक बार अपने घर गई थी, जहां उसे परिवार ने बंधक बना लिया था. जैसे ही वह बाहर आई तो जान का खतरा पैदा हो गया. नवविवाहित जोड़ा अब लड़की के परिवार से डर कर यहां वहां दर-दर की ठोकर खा रहा है.
ये भी पढ़ें :रेमडेसिविर के लिए दिल्ली में हाहाकार, दो दिन से दुकान पर बैठे तीमारदार
पुलिस कर रही मामले की जांच
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं. इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लड़की के परिवार को यह रिश्ता नामंजूर होने के पीछे का कारण क्या है. पुलिस जांच के बाद ही तमाम बातें साफ हो पाएंगी।