दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीकरी कला गांव के नवनिर्वाचित प्रधान ने किया सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण - corona virus in ghaziabad

मोदीनगर(modinagar) के सीकरी कला गांव(sikri kala village) के नवनिर्वाचित प्रधान ने गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने वाले राशन का निरीक्षण भी किया है.

newly elected head of sikri kala village inspected government ration shop modinagar
सीकरी कला गांव

By

Published : Jun 4, 2021, 3:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में नवनिर्वाचित प्रधानों के शपथ ग्रहण करने के बाद अब गांवों के प्रधान एक्शन मोड में आ गए हैं. इसी कड़ी में मोदीनगर(modinagar) क्षेत्र के सीकरी कला गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सुरमेश शर्मा ने गांव में कोरोना महामारी(corona virus) को फैलने से रोकने के लिए रामनगर कालोनी, शिव चौक, और जीटी रोड़ सहित गांव की विभिन्न गलियों में साफ सफाई अभियान शुरू कराते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-पहल एक प्रयास संस्था के माध्यम से शादी की सालगिरह पर पेड़ लगाकर मनाई खुशियां


इसके साथ ही नवनिर्वाचित प्रधान ने सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित राशन लेने आए ग्रामीणों से राशन से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली है. ग्राम प्रधान का कहना है कि पूर्ण राशन लेना उनका अधिकार है. ऐसे में राशन में किसी भी तरह की घटतोली की शिकायत ग्रामीण उनसे और प्रशासन से कर सकते हैं.सीकरी गांव के प्रधान द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर ग्रामीण भी संतुष्ट दिखाई दिए. उनका कहना है कि ग्राम प्रधान कोरोना काल में बेहतर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details