नई दिल्ली/गाजियाबाद:न्यू ईयर पर घर से बाहर जश्न मनाने का प्लान कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ ले. दरअसल, नये साल के मौके पर लोग देर रात तक लोग घरों के बाहर जश्न नही मना पाएंगे. नाईट कर्फ्यू के चलते रात 11 बजे के बाद सड़कों पर निकलने पर पाबंदी है. नाईट कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवागमन की अनुमति होगी. नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्शन भी लिया जाएगा.
हर साल देखने को मिलता है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या (New Year Eve) के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है और लोग नए साल का जश्न मनाते हैं. विभिन्न होटलों के अंदर नए साल की पार्टी (ghaziabad new year restriction) आयोजित की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. देखने को मिलता है कि अधिकांश होटल, बार, रेस्टोरेंट आदि नये साल के मौके पर लोगों से लबालब भरे होते हैं. खासतौर से राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर और इंदिरापुरम के आसपास नये साल पर जश्न मनाया जाता है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग जश्न के लिए एकत्रित होते हैं. गाज़ियाबाद में रफ्तार पकड़ रहे कोविड संक्रमण के चलते नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में लोगों नाईट कर्फ्यू से पहले घर वापस लौटना होगा.
गाजियाबाद: घर में ही मनाना होगा न्यू ईयर, बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई - गाजियाबाद न्यू ईयर प्लान
गाजियाबाद निवासियों को इस साल न्यू ईयर का सेलिब्रेशन अपने घर में रह कर ही मनाना पड़ेगा. दरअसल कोरोना के मद्देनजर लगे नाइट कर्फ्यू के चलते लोग 11 बजे बाद बिना किसी कारण के सड़कों पर नहीं घूम पाएंगे.
घर में ही मनाना होगा न्यू ईयर