दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: घर में ही मनाना होगा न्यू ईयर, बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई - गाजियाबाद न्यू ईयर प्लान

गाजियाबाद निवासियों को इस साल न्यू ईयर का सेलिब्रेशन अपने घर में रह कर ही मनाना पड़ेगा. दरअसल कोरोना के मद्देनजर लगे नाइट कर्फ्यू के चलते लोग 11 बजे बाद बिना किसी कारण के सड़कों पर नहीं घूम पाएंगे.

घर में ही मनाना होगा न्यू ईयर
घर में ही मनाना होगा न्यू ईयर

By

Published : Dec 31, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:न्यू ईयर पर घर से बाहर जश्न मनाने का प्लान कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ ले. दरअसल, नये साल के मौके पर लोग देर रात तक लोग घरों के बाहर जश्न नही मना पाएंगे. नाईट कर्फ्यू के चलते रात 11 बजे के बाद सड़कों पर निकलने पर पाबंदी है. नाईट कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवागमन की अनुमति होगी. नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्शन भी लिया जाएगा.

हर साल देखने को मिलता है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या (New Year Eve) के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है और लोग नए साल का जश्न मनाते हैं. विभिन्न होटलों के अंदर नए साल की पार्टी (ghaziabad new year restriction) आयोजित की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. देखने को मिलता है कि अधिकांश होटल, बार, रेस्टोरेंट आदि नये साल के मौके पर लोगों से लबालब भरे होते हैं. खासतौर से राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर और इंदिरापुरम के आसपास नये साल पर जश्न मनाया जाता है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग जश्न के लिए एकत्रित होते हैं. गाज़ियाबाद में रफ्तार पकड़ रहे कोविड संक्रमण के चलते नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में लोगों नाईट कर्फ्यू से पहले घर वापस लौटना होगा.

घर में ही मनाना होगा न्यू ईयर
गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारी संख्या (ghaziabad new year celebration) में लोग घरों से बाहर निकलते हैं. ऐसे में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शहर के बाजार, होटल, मॉल भीड़-भाड़ वाले इलाके आदि में विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी. एंटी रोमियो स्क्वाड और डॉग स्क्वायड की टीम भ्रमणशील रहेगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है. 11 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू का सख्ती आए पालन कराया जाएगा.एसपी सिटी ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर जो लोग 11:00 बजे के बाद बिना किसी कारण के सड़कों पर घूमते हुए नजर आएंगे. उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की जाएगी. जो संभावित क्षेत्र हैं जहां लोग घूमने (ghaziabad new year night curfew) फिरने आते हैं. वहां पर नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो इसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस की तैनाती भी की जाएगी.बता दें, ओमिक्रोन के खतरे के बीच गाजियाबाद में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में कोरोनावायरस की रफ्तार जिले में धीमी रही. दिसंबर का महीना शुरू होते ही गाजियाबाद में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी. गाज़ियाबाद में अगस्त में कोरोना के 26 सितंबर में 18, अक्टूबर में 14 और नवंबर में 6 मामले सामने है. जबकि दिसंबर में कोरोना के 123 मामले सामने आ चुके. जोकि बीते चार महीनों में आए कोरोना के मामलों से अधिक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details