नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटेगाजियाबाद में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मलेरिया विभाग ने कुछ नए वाहन चलाए हैं. इन वाहनों के माध्यम से ऐसे रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे स्वच्छता बनी रहे और कोरोना वायरस का अटैक ना हो.
गाजियाबाद: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जगह-जगह छिड़काव - इंदिरापुरम
गाजियाबाद में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मलेरिया विभाग ने कुछ नए वाहन चलाएं हैं. इन वाहनों के माध्यम से ऐसे रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे स्वच्छता बनी रहे और कोरोना वायरस का अटैक ना हो.
अब तक सामने आए तीन मामले
गाजियाबाद में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से दो मामले राजनगर एक्सटेंशन से सामने आए और एक मामला इंदिरापुरम से सामने आया है. इन दो इलाकों में मुख्य रूप से छिड़काव कराया जा रहा है.
गाजियाबाद के नगर आयुक्त दिनेश चंद ने अपील की है कि किसी भी सूरत में गंदगी ना फैलने दें. अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, क्योंकि इससे महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस अपने पैर नहीं पसार पाएगा.
गाजियाबाद के नगर आयुक्त का कहना है कि मुख्य रूप से हाइपोक्लोराइट का इस्तेमाल छिड़काव में किया जा रहा है. जिससे गंदगी को साफ किया जा सकता है. इसके अलावा सफाई बनी रहती है.