दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बना रहे तिरंगे के कलर का ऑफिस - गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा नया सिक्योरिटी ऑफिस तैयार हो रहा है. इस कार्यालय में बांस का इस्तेमाल करके तिरंगा रूपी दरवाजे लगाए जा रहे हैं.

new security office being prepared for the agitating farmers on the Ghazipur border
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बना रहे तिरंगे के रूप में रंगा हुआ ऑफिस, नरेश टिकैत की महापंचायत आज

By

Published : Apr 4, 2021, 1:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों का नया सिक्योरिटी ऑफिस तैयार हो रहा है. इस सिक्योरिटी ऑफिस को देश भक्ति के रंग में रंगा जाएगा.

किसानों का नया सिक्योरिटी ऑफिस

इस कार्यालय में बांस का इस्तेमाल करके तिरंगा रूपी दरवाजे लगाए जा रहे हैं. जब ये कार्यालय तैयार हो जाएगा, तो तिरंगे के रूप में नजर आएगा. इस कार्यालय को किसानों के आंदोलन में शामिल हुए पूर्व सैनिक तैयार कर रहे हैं. इनका कहना है कि इसी कार्यालय से सभी सुरक्षा संबंधी गतिविधियां गाजीपुर बॉर्डर पर चलेंगी.

पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज

आज गाजीपुर बॉर्डर पर है किसान पंचायत

आज गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की महापंचायत होने वाली है. अलवर में राकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए पथराव के मामले में किसान यहां आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

किसान मांग कर रहे हैं कि राकेश टिकैत की सुरक्षा में इजाफा किया जाए. किसानों ने चेतावनी भी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा.

पढ़ें:यूपी में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञानः अफजाल अंसारी


ग्राम पंचायत चुनाव पर भी होगा असर

यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन कल ही शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में चुनाव हैं. ऐसे में किसान इस बात पर भी रणनीति तय करेंगे कि ग्राम पंचायत चुनाव में किसानों की भूमिका कैसी रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details