दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad: डीएम राकेश कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला, चिकित्सा और शिक्षा पर रहेगा फोकस - शिक्षा पर रहेगा फोकस

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में (Ghaziabad) में नए डीएम राकेश कुमार सिंह (Rakesh kumar Singh) ने शनिवार शाम को कार्यभार संभाल लिया है.

New DM Rakesh Kumar Singh took charge in Ghaziabad
डीएम राकेश कुमार सिंह

By

Published : Jun 5, 2021, 8:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपदगाजियाबाद (Ghaziabad) के नए डीएम राकेश कुमार सिंह ने शनिवार शाम को कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालते ही उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चल रही तैयारियों पर चर्चा हुई. डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh kumar Singh) का कहना है कि उनका फोकस चिकित्सा, कृषि और शिक्षा पर पुरजोर तरीके से रहेगा.

: डीएम राकेश कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला

ये भी पढ़ें-UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर हिंदू संगठनों ने किया यज्ञ का आयोजन

सबसे पहले तीसरी लहर की तैयारी प्राथमिकता

नवनियुक्त डीएम ने बताया कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता तीसरी लहर की तैयारी है. जिसके लिए आज वह अधिकारियों से बातचीत करके स्थिति को समझ रहे हैं. इसके साथ ही वह सजेशंस और दिशा निर्देश भी सबोर्डिनेट अधिकारियों को दे रहे हैं. उन्होंने खुद माना कि गाजियाबाद शहर में कोरोना काल में बतौर डीएम कार्यरत होना एक बड़ी चुनौती है. लेकिन इस चुनौती का सामना सकारात्मक रूप से मिलकर किया जाएगा. नवनियुक्त डीएम का स्वागत करने के लिए तमाम विभागों के कर्मचारी और अधिकारी जिला मुख्यालय परिसर में मौजूद थे.


ये भी पढ़ें-धार्मिक नारा न लगाने पर पिटाई का वायरल वीडियो निकला फर्जी, पुलिस ने बताया अफवाह

पहले भी रहे हैं गाजियाबाद में

बता दें कि नवनियुक्त जिलाधिकारी 1994 में पीसीएस अफसर के रूप में सेवा दे चुके हैं. 2010 में आईएएस के रूप में उनका प्रमोशन हुआ था. कुछ साल पहले वह गाजियाबाद में बतौर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यरत रह चुके हैं. इससे पहले वह मुरादाबाद के डीएम के रूप में कार्यरत रहे थे. चार्ज संभालते ही उन्होंने त्वरित रूप से कार्य शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-भावुक हुए IAS अजय शंकर पांडेय, कहा- गाजियाबाद के लिए मेरा दिल हमेशा धड़कता रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details