नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना के नये मामले आने की रफ्तार धीमी (New cases of corona decreased in Ghaziabad) हो रही है. सोमवार को 97 नए मामले सामने आए. जबकि बीते 24 घण्टों में 164 काेराेना के मरीज पूरी तरह से रिकवर हुए. फिलहाल जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 842 है. 748 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 10 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फरवरी में कोरोना के कुल 873 मामले सामने आ चुके हैं.
गाज़ियाबाद में अबतक कोरोना के कुल 83 हजार 839 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सितंबर में 18, अक्टूबर में 14, नवंबर में 6, दिसंबर और जनवरी में 27052 मामले सामने आए थे. हालांकि आज कोरोना वायरस के 97 नए मामलों में ओमीक्रोन वेरिएंट (corona in ghaziabad)की पुष्टि नही हुई है.
इसे भी पढ़ेंःCorona update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मामले, 895 मौतें