नई दिल्ली/गाजियाबाद:ईदगाह कॉलोनी जिला गाजियाबाद के मुरादनगर में है. इसी कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया.
झगड़ा इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर धारदार हथियार से वार किए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसे की लेनदारी पर हुआ झगड़ा
राशिद और अंसार का मकान आसपास है और दोनों ईदगाह कॉलोनी में ही रहते हैं. राशिद ने दो महीने पहले अंसार से दो हजार रुपये उधार लिए थे. राशिद दो महीने बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं कर पाया.
इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से जमकर वार कर दिए. पुलिस ने दोनों का शांतिभंग करने की धाराओं में चालान करके गिरफ्तार कर लिया है.