नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने मंगलवार काे खादी उत्सव 2021 का शुभारंभ किया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने खादी उत्सव की प्रशंसा करते हुए करते हुए लघु उद्योग एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. केंद्र सरकार से इसके लिए जितना भी सहयोग अपेक्षित है उसे पूरा किया जाएगा. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी मौजूद रहे.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने का जो सपना प्रधानमंत्री ने दिखाया है उसके लिए लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे उत्सवों की आवश्यकता है. लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से ही हम बड़ी से बड़ी व्यापारिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो पाएंगे. इसमें खादी ग्राम उद्योग एवं उद्योग केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है.
ये खबर भी पढ़ेंःसड़क से 35 मीटर ऊपर उड़कर करेंगे गाजियाबाद के लोग सफर, जानिये क्या है परियोजना