दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः गंग नहर में डूबा युवक, तलाश में जुटी NDRF की टीम - मसूरी गंग नहर डूबा

गाजियाबाद के गंग नहर (Ghaziabad Gang Nahar) में तीन युवक नहाने और पिकनिक मनाने गए थे, जिनमें से एक युवक पानी में लापता हो गया है. गाजियाबाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम (Ghaziabad NDRF) लगातार युवक की तलाश कर रही है.

youth drowned in gang canal ghaziabad
गाजियाबाद गंग नहर में डूबा युवक

By

Published : May 30, 2021, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः एक तरफ लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो नियमों को ना मानते हुए पुलिस की परेशानी बढ़ा रहे हैं. ऐसे ही 3 युवकों को लॉकडाउन में पिकनिक मनाने का प्लान करना काफी महंगा साबित हो गया. तीन युवक गंग नहर पर नहाने और पिकनिक मनाने गए थे, जिनमें से एक अब लापता हो गया है. नहर में उसकी तलाश आधुनिक उपकरणों के साथ की जा रही है.

गाजियाबाद के गंग नहर में डूबा युवक, तलाश जारी

स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ लगे तलाश में

गाजियाबाद के मसूरी गंग नहर (Mussoorie Gang Canal) में पिछले 24 घंटे से डूबे हुए युवक की तलाश लगातार की जा रही है. युवक को तलाशने के लिए अब एनडीआरएफ (Ghaziabad NDRF) की टीम भी पहुंच गई है. लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम रेलवे पुल के पास गंग नहर से खबर आई थी कि नहर में तीन युवक डूब गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: महिला ने गंग नहर में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान

बाद में दो युवकों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन एक युवक का कुछ पता नहीं चला है. डूबने वाले युवक का नाम अशरफ बताया जा रहा है, जो अपने दो दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था. युवक संदिग्ध हालत में नहर में डूब गया. एनडीआरएफ की टीम लगातार उसे आधुनिक उपकरणों के साथ तलाशने में जुटी हुई है.

अनहोनी की आशंका

इतना वक्त बीत जाने के बाद भी युवक अभी तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में आशंका होना लाजमी है कि युवक की जान नहीं बच पाई होगी. हालांकि गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) और एनडीआरएफ की टीम पुरजोर प्रयास कर रही है. आसपास के इलाकों में भी पुलिस को सूचित किया गया है. बाकी दोनों युवकों ने पुलिस को बयान दिया है कि उन्होंने नहर में डूबते हुए अशरफ को देखा था.

पुलिस उन दोनों युवकों से भी आगे की जानकारी जुटा रही है. पुख्ता तौर पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लॉकडाउन में जब सब लोग घर में हैं, तो यह तीनों युवक गंग नहर पर पिकनिक मनाने और नहाने के लिए क्यों गए थे. यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसके पीछे कोई और कारण तो नहीं था. हर साल इसी तरह गंग नहर पर गर्मी के दिनों में नहाने आए कई लोग डूब जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details