नई दिल्ली/गाजियाबाद : गंग नहर में 18 जुलाई को 15 साल की छात्रा निवाड़ी के पास संदिग्ध हालत में डूब गई थी, जिसका शव NDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. शव को बुधवार को गंग नहर से बाहर निकाला गया. आपको बता दें इस मामले में पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद कुछ आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज किया था, जिनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है.
15 साल की छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया था कि छात्रा को Ganga Canal में धक्का दिया गया है. उसे अपने साथ अगवा करके ले जाने वाला एक लड़का अपने चार साथियों के साथ आया था. घटना से पहले छात्रा के साथ कुछ गलत होने की भी आशंका जताई गई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. NDRF ने आधुनिक उपकरणों की मदद से नहर को पूरी तरह से खंगाला, जिसके बाद शव बरामद हुआ. नहर की गहराई इतनी ज्यादा है कि NDRF को भी 3 दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-गंग नहरः झड़प में एक की मौत, भ्रामक मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस ने किया सतर्क
पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. चार अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगवा करके छात्रा को जंगल में क्यों ले जाया गया और वहां से फिर नहर में फेंकने का मकसद क्या था, क्योंकि मामले में किसी तरह की फिरौती मांगे जाने की बात नहीं कही जा रही है.