दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: NDRF ने सैनिटाइजेशन के बाद इलाके में बांटी राशन सामग्री... - lockdown

बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को एनडीआरफ की टीमों द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन के सभी इलाकों को सेनेटाइज किया गया.

sanitization in ghaziabad
किया गया सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 25, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा कोविड 19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. एनडीआरफ के जवान इन दिनों कोरोना वॉरियर्स बन वायरस को हराने का काम कर रहे हैं. एनडीआरफ की टीमें हर दिन बड़े स्तर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइज कर रही है.

इलाके में किया गया सैनिटाइजेशन

कई क्षेत्रों का किया गया सेनेटाइज

बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को एनडीआरफ की टीमों द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन के सभी इलाकों को सेनेटाइज किया गया. इसके अतिरिक्त मधुबन बापूधाम एरिया, स्वर्ण जयंती पुरम और गोविंद विहार इलाके में रह रहे गरीब जरूरतमंद परिवारों को भोजन वितरित कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया.

इलाके में बांटी राशन सामग्री


वितरित की गई राशन सामग्री

बता दें कि कोरोना वायरस की इस जंग में आठवीं बटालियन एनडीआरएफ के जवानों द्वारा बड़े स्तर पर गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है, साथ ही गरीबों और मजदूरों को राशन सामग्री भी वितरित की जा रही है.

किया गया सैनिटाइजेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details