नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक एनआरआई महिला पत्रकार से अभद्रता का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी गाजियाबाद से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है.
आपको बता दें कि छेड़छाड़ के आरोपी को गाजियाबाद न्यायालय से गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद जमानत मिल गई. कहा जा रहा है कि इंदिरापुरम पुलिस ने नॉर्मल धाराओं में आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जिससे उसकी तुरंत ही जमानत हो गई.
गाजियाबाद से एक एनआरआई महिला पत्रकार से छेड़खानी का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित एनआरआई का पीछा करने और अभद्रता करने वाले आरोपी को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही कोर्ट से जमानत भी मिल गई.
'जल्द अपने देश होऊंगी रवाना'
बुधवार यानी 3 अप्रैल को पुलिस ने पीड़ित महिला के सीआरपीसी 161 के बयान लेकर मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सीआरपीसी 164 के बयान की विडियोग्राफी कराएगी.
वहीं पीड़िता का कहना है कि वह जल्द से जल्द अपने देश रवाना होगी. इस घटना के बाद से शिप्रा सनसिटी में गेट से अंदर और बाहर जाने वाले वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड संदिग्ध वाहनों को जांच के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं.
आरोपी निशांत को मिली जमानत
संबंधित धारा में कोर्ट में पेश होने के बाद ही आरोपी निशांत कौशिक को जमानत मिल गई थी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना में जुटी हुई है.
वहीं, उन्होने कहा कि पीड़िता एनआरआई है, जिस वजह से पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी करने की कोशिश कर रही है. उन्होने ये भी कहा कि पुलिस पीड़िता और आरोपी निशांत कौशिक के घरों के आसपास नजर भी बनाए हुए है.