दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: NRI महिला पत्रकार से अभद्रता मामले में NCW ने मांगी रिपोर्ट - report

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक NRI महिला पत्रकार से अभद्रता के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

NRI महिला पत्रकार से अभद्रता मामले में NCW ने मांगी रिपोर्ट

By

Published : Apr 3, 2019, 7:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक एनआरआई महिला पत्रकार से अभद्रता का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी गाजियाबाद से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है.

आपको बता दें कि छेड़छाड़ के आरोपी को गाजियाबाद न्यायालय से गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद जमानत मिल गई. कहा जा रहा है कि इंदिरापुरम पुलिस ने नॉर्मल धाराओं में आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जिससे उसकी तुरंत ही जमानत हो गई.

गाजियाबाद से एक एनआरआई महिला पत्रकार से छेड़खानी का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित एनआरआई का पीछा करने और अभद्रता करने वाले आरोपी को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही कोर्ट से जमानत भी मिल गई.

'जल्द अपने देश होऊंगी रवाना'

बुधवार यानी 3 अप्रैल को पुलिस ने पीड़ित महिला के सीआरपीसी 161 के बयान लेकर मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सीआरपीसी 164 के बयान की विडियोग्राफी कराएगी.

वहीं पीड़िता का कहना है कि वह जल्द से जल्द अपने देश रवाना होगी. इस घटना के बाद से शिप्रा सनसिटी में गेट से अंदर और बाहर जाने वाले वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड संदिग्ध वाहनों को जांच के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं.

आरोपी निशांत को मिली जमानत
संबंधित धारा में कोर्ट में पेश होने के बाद ही आरोपी निशांत कौशिक को जमानत मिल गई थी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना में जुटी हुई है.

वहीं, उन्होने कहा कि पीड़िता एनआरआई है, जिस वजह से पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी करने की कोशिश कर रही है. उन्होने ये भी कहा कि पुलिस पीड़िता और आरोपी निशांत कौशिक के घरों के आसपास नजर भी बनाए हुए है.

पीड़ित एनआर आई महिला ने बताया कि उसने अमेरिका वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग करती रहेंगी.

आरोपी लगातार कर रहा था उसका पीछा
पीड़िता ने बताया 29 मार्च की शाम वह कुछ खरीददारी के सिलसिले में अपने घर से निकलीं तभी से आरोपी निशांत अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से उसका पीछा कर रहा था.

इस दौरान वह एक दुकान पर गईं तो आरोपी भी पीछे-पीछे आ गया. इसके बाद वह दूसरी और तीसरी दुकान के अंदर भी आ गया. लगातार तीन दुकानों तक पीछा करने पर उसे शक हुआ.

जब उन्होंने पीछा करने का विरोध किया तो आरोपी युवक छेड़छाड़ और अभद्रता करने लगा जिसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से आरोपी की विडियो भी बना ली.

गाजियाबाद: NRI महिला पत्रकार से अभद्रता मामले में NCW ने मांगी रिपोर्ट

ये वीडियो उन्होने पुलिस को भी सौंप दी है. पीड़ित महिला ने बताया कि बाद में सोसायटी के गेट पर गार्ड की मदद से आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था.

NCW ने मांगी पुलिस से रिपोर्ट
इस मामले में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एसएसपी गाजियाबाद से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.

वहीं एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि मामले मे कार्रवाई की जा चुकी है और जो भी रिपोर्ट मांगी जाएगी वह कार्रवाई के बाद दे दी जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details