दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

RRTS कॉरिडोर: प्रायोरिटी सेक्शन पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण

रैपिड रेल के लिए बनाए जा रहे RRTS कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में काफी तेजी से काम हो रहा है. शनिवार को NCRTC के प्रबंध निदेशक ने गाजियाबाद में हो रहे काम का निरीक्षण किया. उनका फोकस 17 किलो मीटर लंबे प्रायोरिटी सेक्शन के 5 स्टेशनों और लगभग पूरे हो चुके वायाडक्ट और उन पर चल रहे विभिन्न सिस्टम को लगाने के कार्यों पर रहा.

NCRTC Managing Director reviewed the construction works
NCRTC Managing Director reviewed the construction works

By

Published : Jul 10, 2022, 10:00 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आरआरटीएस कॉरिडोर (Regional Rapid Transport System) के प्रायोरिटी सेक्शन में तेजी से किये जा रहे निर्माण कार्यों का एनसीआरटीसी (National Capital Region Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह द्वारा आज निरीक्षण किया गया. निरीक्षण 17 किलो मीटर लंबे प्रायोरिटी सेक्शन के 5 स्टेशनों और लगभग पूरे हो चुके वायाडक्ट और उनपर चल रहे विभिन्न सिस्टम को लगाने के कार्यो पर केंद्रित रहा.

एनसीआरटीसी (National Capital Region Transport Corporation) से मिली जानकारी के मुताबिक सम्पूर्ण प्रायोरिटी सेक्शन के वायाडक्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और सभी 5 स्टेशन भी तेजी से निर्मित किये जा रहे हैं. अभी ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्टॉल करने और सिग्नलिंग उपकरण लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा

एनसीआरटीसी (National Capital Region Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने गाज़ियाबाद स्टेशन के निर्माण का मुआएना किया, जहां हाल ही में एनसीआरटीसी ने गाज़ियाबाद स्टेशन के पास मेट्रो लाइन और सड़क मार्ग पुल को पार करने के लिए कॉरिडोर के सबसे लंबे स्टील स्पैन को सफलतापूर्वक स्थापित किया था. गुलधर की ओर निर्मित वायडक्ट के ऊपर चलते हुए सम्पूर्ण निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया. उन्होंने गुलधर स्टेशन के निर्माण का भी निरीक्षण किया.

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा

प्रबंध निदेशक ने दुहाई स्टेशन के निर्माण का भी ब्यौरा लिया जहां वर्तमान में स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेवल के निर्माण के साथ-साथ ट्रैक बिछाने का कार्य प्रगति पर है. जिसके जल्द ही पूरा होने की संभावना है. उन्होंने दुहाई डिपो के निर्माण कार्य तथा प्रशासनिक बिल्डिंग में बनाए जा रहे विभिन्न तरह के लैब और सिमुलेटर रूप सहित अन्य कमरों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां इंजीनियरों से ट्रेन की टेस्टिंग के लिए की जा रही तैयारियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की.

प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने निर्माण कार्यों का जायज़ा लेने के साथ-साथ कांवड़ यात्रा के लिए एनसीआरटीसी द्वारा किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की. उन्होंने ट्रैफिक मार्शल्स की संख्या, ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम, इंपैक्ट प्रोटेक्शन व्हीकल का प्रयोग, रोप लाइटिंग की उपलब्धता आदि का भी ब्यौरा लिया. उन्होंने इतनी तेज़ धूप और गर्मी में काम कर रहे मज़दूरों एवं इंजीनियरों का उत्साहवर्धन किया और उनके अथक परिश्रम एवं निष्ठापूर्ण प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को उचित कार्य वातावरण और अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने की हिदायत भी दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details