नई दिल्ली/गाजियाबाद : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य (National Commission for Minorities) कुमारी सैयद शहजादी ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं पर अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में समीक्षा बैठक की.
इसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा मांगा. योजनाओं का अल्पसंख्यक समुदाय को उचित व समय पर लाभ मिल रहा है या नहीं, इसको लेकर समीक्षा की गई.
सैयद शहजादी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. देश के प्रत्येक राज्यों में रहने वाले अल्पसंख्यकों को इन योजनाओं को लाभ मिल रहा है या नहीं, इसी को लेकर वे गाजियाबाद में भ्रमण पर आई हैं. उन्होंने अधिकारियों को अल्पसंख्यक लोगों को अधिक से अधिक केंद्र की लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने व योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए.
उन्होंने अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक सुदृढ़ीकरण और उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष फोकस करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत समाज को लाभ पहुंचाकर उनके जीवन स्तर को मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कुरआन में यदि किसी लफ्ज का बार-बार जिक्र किया गया है तो वह है इल्म यानी तालीम का. इसलिए अल्पसंख्यक बच्चों की तालीम पर भारत सरकार बेहद ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि बच्चों के एक हाथ में कुरआन व एक हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए.