नई दिल्ली/गाजियाबाद: शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर भी आंदोलनकारी किसान नवरात्रि में पूजा अर्चना कर रहे हैं. बॉर्डर पर मंदिर की स्थापना की गई है. जहां पर किसान भजन कीर्तन करते हैं. इतना ही नहीं आंदोलनकारी किसान व्रत भी रख रहे हैं. नवरात्र का व्रत करने वाले किसानों के लिए विशेष रूप से सात्विक भोजन तैयार किया जा रहा है.
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने बताया किसान जब खेतों में काम करता है तब भी नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत रखता है. अभी गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. यहां भी किसान व्रत रख रहे हैं. राजवीर ने कहा कि धर्म व्यक्ति के आचरण में नजर आना चाहिए. हम किसी भी परिस्थिति में हों अगर हम विचारों से धार्मिक हैं तो हम कहीं भी जाकर धर्म का पालन कर सकते हैं..
ये खबर भी पढ़ेंःलखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार