दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NCSK की सदस्य ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बोलीं- जेल में है आप सबका स्थान - ईटीवी भारत दिल्ली

निरीक्षण के दौरान आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने मौके पर पहुंचे जल निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 5 सफाईकर्मी काल के गाल में समा गए.

मंजू दिलेर ने अधिकारियों को लगाई फटकार etv bharat

By

Published : Aug 23, 2019, 6:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र के कृष्ण कुंज में 5 सफाई कर्मचारियों की मौत का मामला अब दिल्ली पहुंच गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर गाजियाबाद पहुंची. जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मंजू दिलेर ने जल निगम के कर्मचारियों को लगाई फटकार

बता दें कि निरीक्षण के दौरान आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने मौके पर पहुंचे जल निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 5 सफाईकर्मी काल के गाल में समा गए. यह पूरी तरह से जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही है. इस मामले में सिर्फ एफआईआर दर्ज नहीं होनी चाहिए बल्कि दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.

'आयोग कराएगा पूरे मामले की जांच'

आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने बताया कि महज सहायता राशि और अधिकारियों को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा. ऐसे अधिकारियों की जगह सिर्फ जेल में है और आयोग अपने स्तर से इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करेगा. बता दें कि इससे पहले जल निगम के चार अधिकारियों को प्रशासन ने निलंबित कर चुका है.

क्या था मामला

बता दें कि गुरुवार कि शाम गाजियाबाद के कृष्ण कुंज इलाके में सीवर में दम घुटने के कारण 5 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने जल निगम के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया. वहीं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details