दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना: निष्काम सेवा जत्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दान की सैनिटाइजर मशीन - ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन

मोदीनगर के निष्काम सेवा जत्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह और अहसास महिला सीमित की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने विवाह की 20वीं वर्षगांठ पर सैनिटाइजर मशीन भेंट की. निष्काम सेवा परिवार को दी गई इस मशीन से खाना वितरण कर रहे जत्थे से जुड़े लोगों की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकेगा.

National President of Nishkam Seva Jatha Donated sanitizer machine in Modinagar during lockdown
20वीं वर्षगांठ पर भेंट की सैनिटाइजर मशीन

By

Published : May 2, 2020, 12:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर के निष्काम सेवा जत्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह और अहसास महिला सीमित की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने अपने विवाह की 20वीं वर्षगांठ मनाई. इस दौरान उन्होंने निष्काम सेवा परिवार को ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट करके गरीबों को खाना वितरण कर रहे जत्थे से जुड़े लोगों की सुरक्षा को और मजबूत किया.

20वीं वर्षगांठ पर भेंट की सैनिटाइजर मशीन

35 दिनों से लगातार चल रहा लंगर

इस वक्त पूरा भारत देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में मोदीनगर का निष्काम सेवा जत्था पिछले 35 दिनों से बिना रुके लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए गुरु का अटूट लंगर चला रहा है जिसमें लोगों को घर-घर जाकर खाना वितरण किया जाता है.

48 घंटे में तैयार हुई मशीन

निष्काम सेवा जत्था के वॉलिंटियर्स दिन में दो बार लोगों के घर जाकर खाना वितरण करते हैं. ऐसे में वॉलिंटियर्स में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का डर बना रहता है जिसको देखते हुए निष्काम परिवार ने रसोई में सैनिटाइजर मशीन तैयार करने का फैसला लिया जिसको निष्काम परिवार ने 48 घंटे में अपनी मेहनत से तैयार कर दिया. इसका पूरा खर्चा निष्काम सेवा जत्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी पत्नी अनुप्रीत कौर ने वहन किया.

अधिकारियों ने किया शुभारंभ

सेंसर युक्त सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह, तहसीलदार उमाकांत तिवारी और नगर पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया.

इस मौके पर निष्काम सेवा जत्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की शुरुआत से उनका जत्था गरीब मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है जिसमें मोदीनगर महिला एहसास समिति की अध्यक्ष और उनकी पत्नी अनुप्रीत कौर के साथ संस्था से जुड़ी महिलाओं का विशेष सहयोग है.

मशीन के अंदर एक सेंसर लगाया गया है जिसके आगे हाथ हिलाने से यह मशीन स्वम चालू हो जाती है. जिसके अंदर खड़ा व्यक्ति फुव्वारे के माध्यम से मात्र 10 सेकंड में पूर्ण रूप से सैनिटाइज हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details