नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं को लेकर कई संगठनों में नाराजगी है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने कहा कि अगर योगी सरकार ब्राह्मण हित के खिलाफ काम करेगी तो 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार नहीं बनेगी. इसी को लेकर ब्राह्मण समाज ने 25 अगस्त को उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की घोषणा की है.
योगी सरकार में हो रही ब्राह्मण हत्या को लेकर आक्रोशित ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों ने जिला गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील पर 25 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने की घोषणा की है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित से खास बातचीत की.
'ब्रह्मणों को चुन-चुन कर किया जा रहा टारगेट'
गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने ईटीवी भारत को बताया कि आज उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को चुन-चुन कर टारगेट किया जा रहा है. उनको मारा जा रहा है और झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है. कुल मिलाकर आज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश में निशाने पर है. इसी को लेकर हमारे जितने भी ब्राह्मण समाज के दल और संस्थाएं चल रही हैं.