नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्हाेंने लोनी इलाके के एक निजी बैंक का शटर गिराकर उसमें ताला लगा दिया. विधायक ने आरोप लगाया कि बैंक द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ गरीबों को नहीं दिया जा रहा है.
विधायक का कहना था कि 10 हजार का लोन पास करने के लिए बैंक कर्मियों द्वारा दो हज़ार रिश्वत मांगी जाती है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर निजी बैंक पहुंचे और उन्होंने बैंक अधिकारियों से मामले को लेकर पूछताछ की. जब विधायक को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधायक ने निजी बैंक का शटर गिराकर ताला लगा दिया. विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना किसी ब्याज के गरीबों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है.