नई दिल्ली/ गाजियाबाद : लोनी से टिकट मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के दफ्तर पर जश्न का माहौल देखा गया. इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार नंदकिशोर गुर्जर ने एक नया नारा दिया. जिस पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोनी में 'ना अली, ना बाहुबली, लोनी में सिर्फ बजरंगबली'. मतलब साफ है कि इस नारे को देकर हिंदू वोट पर नंद किशोर गुर्जर फोकस कर रहे हैं. इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर के दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.
लोनी में बीजेपी से पांच साल तक विधायक रहे नंदकिशोर गुर्जर पर पार्टी ने एक बार फिर से विश्वास जाहिर किया है. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. जो लोग उन्हें बधाई देने के लिए आए थे उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था. इस दौरान ढोल नगाड़े जश्न के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी वे लोग भूल गए.
नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि एक बार फिर वह अपने कामों के बूते जीत हासिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने आरएलडी एसपी के गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया पर निशाना साधा, और कहा कि उन पर तो मुकदमे दर्ज हैं. उन पर जनता विश्वास नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जिन्ना की बात करने वाली पार्टी कहीं स्टैंड नहीं करती है.
ये भी पढ़ें :साहिबाबाद से सपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, कहा- जनता चाहती है बदलाव