नई दिल्ली/गाजियाबाद:पूरा देश इन दिनों कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में लोगों को दवाइयों की अधिक आवश्यकता पड़ रही है. लेकिन कोरोना महामारी के बीच गाज़ियाबाद का सबसे बड़ा दवाइयों का नई बस्ती बाजार बंद है. ये बंद ड्रग एसोसिएशन ने एक व्यापारी के विरोध में बुलाया हुआ है. जिससे सभी दुकानों पर ताले लटके हुए हैं. ऐसे में मरीजों और छोटे दवाई व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गाजियाबाद: कोरोना काल में बंद है सबसे बड़ी दवा मार्केट, जानें क्या है मामला - delhi news
गाजियाबाद जिले के सबसे बड़े दवाई बाजार नई बस्ती में व्यापारी एक व्यापारी की प्रताड़ना से परेशान हैं. जिसके विरोध में एक दो दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद किया गया है. इसके अलावा ड्रग एसोसिएशन ने नगर कोतवाली पहुंचकर व्यापारियों को इंसाफ दिलाने की मांग की है.
नई बस्ती स्थित दवाई मार्केट जिले का सबसे बड़ा दवाइयों का मार्केट है. पूरे जिले में यहीं से ही दवाइयों की सप्लाई की जाती है. कोरोना काल के चलते ऐसे में डॉक्टर भी लोगों को ऑनलाइन परामर्श दे रहे हैं. जिसके बाद लोग मेडिकल स्टोर से जाकर स्वयं दवाइयां खरीद रहे हैं. जहां एक तरफ आजकल दवाइयों की अधिक मांग है. ऐसे में नई बस्ती दवाई मार्केट पूरी तरह से बंद है. इस बाजार में तकरीबन 300 दुकानें हैं, जिनमें से केवल दो दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानों पर ताले लटके हुए हैं.