दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्रक लूटने वाले बदमाश अरेस्ट, 25 टन लोहा हुआ बरामद - arrested badmash

गाजियाबाद में मसूरी पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लोहे से भरे ट्रक को लूटने के मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे लाखों की कीमत के 25 टन से अधिक लोहा भी बरामद किया है.

बदमाश गिरफ्तार, etv bharat

By

Published : Aug 4, 2019, 11:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इन दिनों एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे बदमाशों के धरपकड़ अभियान के तहत मसूरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

लोहे से भरे ट्रक को लूटने वाले बदमाश अरेस्ट

25 टन से अधिक लोहा हुआ बरामद
ईस्टर्न पेरीफेरल रोड से कुछ दिनों पहले ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लोहे से भरे ट्रक को लूटने के मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने लाखों की कीमत का 25 टन से अधिक लोहा भी बरामद किया है.

इस संबंध में गाजियाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर कुछ दिन पहले लोहे से भरे ट्रक को बदमाशों ने ड्राइवर को गन प्वाइंट पर लेकर लूट लिया था.

मसूरी पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया
इसी बीच मसूरी पुलिस को मिली सूचना के आधार पर ईस्टर्न पेरीफेरल रोड से संदिग्ध हालत में जा रहे चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया. साथ ही उनके कब्जे से लोहे से भरा हुआ ट्रक भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने बढ़ाया गश्त
बताया जा रहा है कि ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर आए दिन लूट चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी. इसके चलते मसूरी पुलिस ने इलाकें में गश्त बढ़ा दी थी. पुलिस गश्त के दौरान पेरिफेरल रोड से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details