दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: 20 शहीद भारतीय सैनिकों की शहादत पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की दुआ - 20 martyred update

20 शहीद सैनिकों की शहादत को लेकर आज मुरादनगर के मौलानाओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की अपील की है. इसके साथ ही सभी मौलानाओं ने शहीदों की रूह को सुकून के लिए दुआएं भी की है

Muslim religious leaders pray for 20 martyred Indian soldiers in  Galvan Valley
20 शहीद भारतीय सैनिकों की शहादत पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की दुआ

By

Published : Jun 21, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर देश में लगातार चीन के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर आज मुरादनगर के मौलानाओं ने इकट्ठा होकर चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन को सबक सिखाने के साथ शहीद सैनिकों की रूह को सुकून के लिए दुआएं भी की.

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की दुआ

बदला लेने की उठी मांग


मुरादनगर के मदरसा दारुल उलूम सादिया के मौलाना खलील अहमद ने बताया कि चीन ने हमारे साथ धोखा किया है. उसने धोखे से हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया है, जो कि सरासर गलत है. इसलिए हम सब मौलाना मिलकर इसकी घोर निंदा और मुखालफत करते हैं. हमारे देश के खिलाफ जो कोई भी आंख उठाएगा, हम उसकी मुखालफत करते रहेंगे.

मुरादनगर रशीदिया मस्जिद के इमाम मोहम्मद उमेर ने बताया कि चीन ने हिंदुस्तान की सेना के साथ जो गद्दारी की है, वह इसकी मुखालफत करते हैं. इसको लेकर वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि जिस तरीके से चीन ने हमारे वीर सैनिकों को शहीद किया है, उनसे दोगुना बदला लिया जाएं. उखलारसी मस्जिद के इमाम मोहम्मद सद्दाम का कहना है कि चीन ने हमारे सैनिकों के साथ गलत किया है, इसका बदला लेना चाहिए.


प्रधानमंत्री से की गई अपील

मुरादनगर जमीयत उलेमा ए हिंद के नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वह कहना चाहते हैं कि हम बुजदिल नहीं हैं और ना ही कमजोर हैं. हम चीन से ज्यादा ताकतवर हैं. हम उसको उसके घर में घुसकर मार सकते हैं. अब जो हमारे 20 सैनिक शहीद हुए हैं, उनके परिवार वाले और सभी देशवासी यही तमन्ना कर रहे हैं कि चीन के 2000 सैनिक मार कर बदला लिया जाए.

जन्नत निशा मस्जिद के इमाम मुफ्ती शाह आलम ने बताया कि चीन के साथ लड़ाई में शहीद हुए जवानों की रूह को सुकून मिले, इसके लिए वह दुआ कर रहे हैं. इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि चीन को उसकी भाषा में ही जवाब देना चाहिए.

हाजी उमरदीन ने बताया कि वह शहीद सैनिकों के लिए दुआ कर रहे हैं और प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि चीन से बदला लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details