नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद शहर इमाम मोहम्मद जमीर बैग कासमी ने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं. वैक्सीन कोरोनावायरस से महफूज रखेगी. वैक्सीन महामारी से बचने में फायदेमंद साबित होगी. वैक्सीन को लकेर फैलाई जा रही अफवाहें बिलकुल गलत हैं. जल्द से जल्द तमाम लोग वैक्सीन लगवाएं जिससे कि कोरोना महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:गाजियाबादः सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह हुआ इलाज संभव, OPD फिर हुई चालू
वैक्सीन को लेकर फैलाई गई अफवाह
मुफ़्ती फुरकान अख्तर कासमी ने कहा जब भी कोई नई चीज आती है, तो उसको लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं. पहले भी पोलियो आदि को लेकर अफवाह फैलाई गई थी. राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर की कई उलेमाओं संगठन द्वारा लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की जा चुकी है. कई मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा भी वैक्सीन लगवाई जा चुकी है. विभिन्न माध्यमों से लोगों से अपील की जा रही है कि जल्द वैक्सीन लगवा लें. जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.