नई दिल्ली/गाजियाबाद: कहते हैं कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो, लेकिन कोई ना कोई सुराग छोड़ ही जाता है. जी हां ऐसे ही एक ब्लाइंड केस का खुलासा किया है गाजियाबाद पुलिस ने (E rickshaw driver murder exposed). गाजियाबाद में ई रिक्शा चालक की गुमशुदगी के मामले में पुलिस के हाथ एक ऐसा सुराग लगा, जिसने इस केस को सुलझाने में पुलिस की मदद की. पुलिस ई रिक्शा चालक की गुमशुदगी की जांच कर रही थी लेकिन जब साक्ष्य सामने आये तो मामला हत्या का निकला.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पर 14 सितंबर को सुभाष चंद्र नाम के रिक्शा चालक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. परिवार ने पुलिस को बताया था कि कुछ लोगों ने सुभाष से उनका ई-रिक्शा बुक कराया था. बाद में सुभाष उन्हें अपने साथ लेकर चले गए थे. परिवार को यह नहीं पता था कि किन लोगों ने ई-रिक्शा बुक कराया था. परिवार ने सुभाष चंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई और तलाश में भी जुटे रहे. लेकिन इस बीच पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला. फुजेट में सुभाष का ई रिक्शा किसी और व्यक्ति को चलाते देखा जा रहा है और दो व्यक्ति उसे धक्का लगा रहे हैं. बस इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और मामले में राज खुल गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के आजादपुर मंडी में गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार