नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिरोली गांव (Siroli Village) से एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाती ने अपने नाना की 5 बीघा जमीन के लिए हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
मृतक का नाम हरिया बताया जा रहा है. हरिया ने हाल ही में 20 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसमें से 5 बीघा जमीन की मांग उनका नाती दीपक कर रहा था. घटना के दिन भी दीपक ने अपने नाना से कहा था कि 5 बीघा जमीन उसके नाम कर दें. पुलिस की मानें तो ऐसा नहीं करने पर ही दीपक ने अपने तीन साथियों को बुलाया और नाना को पीटना शुरू कर दिया. जब नाना हरिया (Haria) की मौत हो गई, तो उनके शव को खेत में दफन कर दिया.