नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर नगरपालिका परिषद ने वार्ड नंबर 20 को एक बार भी सैनेटाइज नहीं कराया था, जिसको लेकर सभासद ने ईटीवी भारत की टीम को अपनी समस्या बताई थी, उनकी इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया जिसके बाद से नगर पालिका परिषद वार्ड को लगातार सैनिटाइज करा रही है.
ईटीवी भारत की टीम को मुरादनगर नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर 20 के सभासद ने बताया था कि कोरोना वायरस को लेकर उनके वार्ड को अभी तक एक बार भी सैनिटाइज नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से उनके वार्ड में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है और वार्ड में गंदगी से भी लोगों का बुरा हाल है.
उनकी इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया जिसके बाद से मुरादनगर नगरपालिका परिषद उनके वार्ड को लगातार सैनिटाइज करा रही है और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दे रही है.