नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में बकरीद के त्यौहार को आपसी सौहार्द और उल्लास के साथ मनाए जाने के लिए पुलिस की तरफ से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. आयोजन में शहर के हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस को विश्वास दिलाया कि हर साल की तरह इस साल भी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा.
SDM मोदीनगर डीपी सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने लोगों से अपील की कि कुर्बानी करते वक्त किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें. साथ ही शहर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. पशुओं के अवशेष सड़कों पर ना फेंके.
शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने कहा कि बकरीद के त्यौहार पर सौहार्द और उल्लास बनाए रखने के लिए शहर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा तथा जगह-जगह पुलिस गश्त लगाती रहेगी.
शांति बैठक में मौजूद रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी
बैठक के दौरान पुलिस चौकी इंचार्ज, विद्युत विभाग के एसडीओ आनंद कुमार, नगर पालिका अधिकारी आदि मौजूद रहे. थाना प्रभारी ओपी सिंह ने शांति समिति की बैठक में आए सभी लोगों से त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर भूरे चौधरी विनोद मिश्रा, प्रशांत गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.