दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई - गाजियाबाद में कोरोना गाइडलाइन

मुरादनगर कस्बे की गंग नहर चौकी पुलिस कोरोना कर्फ्यू में चेकिंग के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट और मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे हैं.

muradnagar police in covid time  corona new cases in ghaziabad  corona guidelines in ghaziabad  corona guidelines violation in ghaziabad  गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले  गाजियाबाद में कोरोना गाइडलाइन  कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
कोरोना कर्फ्यू में पुलिस की कार्यवाही

By

Published : May 9, 2021, 2:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल लेकर सड़कों पर बिना हेलमेट और मास्क लगाए निकलने वाले लोगों के खिलाफ मुरादनगर पुलिस ने अभियान छेड़ा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सोमवार सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि इस दौरान किसी भी औद्योगिक इकाई को बंद नहीं रखा गया है. ऐसे में सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह अत्यंत जरूरी काम के अलावा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले.

कोरोना कर्फ्यू में पुलिस की कार्यवाही

ये भी पढ़ें :दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

वाहनों के काटे गए चालान

मुरादनगर कस्बे की गंग नहर चौकी पुलिस ने कस्बे के अंदर जा रहे महत्वपूर्ण रास्ते रावली रोड पर चेकिंग के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जो अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट लगाए सड़कों पर घूम रहे थे. हालांकि इस दौरान जो लोग दवाइयां या आवश्यक काम से घर से बाहर आए थे. उनको जाने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट

गंग नहर चौकी प्रभारी ने बताया कि जो लोग बिना किसी महत्वपूर्ण काम से घरों से बाहर निकल रहे हैं उनको पहली बार सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, लेकिन अगर लोग नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details