नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों के मुआवजे को लेकर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. जिसके लिए वो NH-58 पर मुरादनगर होते हुए किसानों के पास जा रहे थे, लेकिन उनको मुरादनगर गंग नहर के करीब मुरादनगर पुलिस ने रोक लिया.
मुरादनगर: हिरासत में लिए गए किसानों को समर्थन देने जा रहे चंद्रशेखर आजाद - Delhi Meerut Expressway
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों के मुआवजे में घोटालेबाजी का आरोप लगाने के बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद किसानों को समर्थन देने जा रहे, जिनको मुरादनगर पुलिस रोककर अपने साथ ले गई.
![मुरादनगर: हिरासत में लिए गए किसानों को समर्थन देने जा रहे चंद्रशेखर आजाद ASP president azad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7569126-thumbnail-3x2-fsdg.jpg)
इस दौरान भारी संख्या में मुरादनगर पुलिस मौजूद रही. मुरादनगर क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान उनको रोकते हुए उनको अपने साथ लेकर गए. मुरादनगर में पुलिस की ओर से रोके गए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को जब मुरादनगर पुलिस अपने साथ ले गई.
इस दौरान ईटीवी भारत को उन्होंने बताया कि पुलिस उनको किसानों का समर्थन करने नहीं जाने दे रही है. सरकार अपनी मनमानी कर रही है. लेकिन सवाल पूछने पर कि पुलिस उनको कहां पर लेकर जा रही है तो उन्होंने बताया कि उनको अभी सूचना नहीं दी गई है. जहां उनको पुलिस ले जा रही है वो वही जा रहे हैं.