नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद मुरादनगर पुलिस ने होली के मौके पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है, जो एक गाड़ी में छुपा कर लाई जा रही थी. आरोपी का नाम सुरेंद्र है, जो बाहरी राज्यों से तस्करी करके शराब लाया था. आबकारी अधिकारी का कहना है कि होली पर अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान में कल से लेकर अभी तक भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है.
गाजियाबाद: होली पर अवैध शराब की तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम - अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार
मुरादनगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है, जो एक गाड़ी में छुपा कर लाई जा रही थी.
होली पर शराब की खपत बढ़ती है
आमतौर पर देखा जाता है कि होली के मौके पर शराब की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में अवैध शराब के तस्कर पूरी तरह से सक्रिय हो जाते हैं. उसी कड़ी में यह शराब का तस्कर पहले भी शराब ला चुका था, लेकिन चेकिंग के दौरान मुरादनगर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने इसकी गिरफ्तारी कर ली. खास बात यह है कि अवैध शराब लाने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है. जहां पर पुलिस और आबकारी विभाग ने होली से पहले ही काफी ज्यादा चेकिंग बढ़ा रखी है.