दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: निहारिका चौहान से जानिए कोरोना से कैसे लड़ रहा है मुरादनगर - EXCLUSIVE

अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि मुरादनगर का सीएचसी कोविड-1 हॉटस्पॉट सेन्टर बनाया गया है. वह इसलिए नहीं कि मुरादनगर में कोई कोरोना मामला पाया गया है. बल्कि यहां पर बाहर से लाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है, हमारे यहां तीन कॉलोनी जिन को चिन्हित किया गया था.

Muradnagar municipality fully prepared to fight Corona
कोरोना

By

Published : Apr 18, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Apr 18, 2020, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: मुरादनगर नगरपालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि वह मुरादनगर कोविड-1 सीएचसी हॉटस्पॉट सेंटर के आसपास लगातार सैनिटाइजर करा रही हैं. इसके साथ ही मुरादनगर के लगभग सभी वार्डों को सैनिटाइज करा दिया गया है और वार्डों में लगातार साफ-सफाई का काम जारी है.

'कोरोना से लड़ने के लिए मुरादनगर नगरपालिका पूरी तरह से तैयार'

गाजियाबाद प्रशासन हाई अलर्ट पर

बता दें कि गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद से ही गाजियाबाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है और अब लॉकडाउन 2.0 के बाद जिले की महत्वपूर्ण नगर पालिका परिषद मुरादनगर कोरोना वायरस से निपटने के लिए कितनी है तैयार इसको लेकर ईटीवी भारत ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से की खास बातचीत..


अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि मुरादनगर का सीएचसी कोविड-1 हॉटस्पॉट सेन्टर बनाया गया है. वह इसलिए नहीं कि मुरादनगर में कोई कोरोना मामला पाया गया है. बल्कि यहां पर बाहर से लाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है, हमारे यहां तीन कॉलोनियों को चिन्हित किया गया था. उनको पूरी तरह से लॉकडाउन किया हुआ है, इसके साथ ही लगातार वार्डों को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

'अस्पताल से भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा'

ईटीवी भारत को उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दूसरे चरण को लेकर उन्होंने अस्पतालों को सेनीटाइजर कराने के लिए प्राथमिकता में रखा हुआ है. क्योंकि अस्पताल से भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा हो सकता है इस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अस्पतालों का तीन बार सैनिटाइजेशन, मरीजों को लाने और ले जानी वाली बस और आईटीएस आइसोलेशन सेंटर को पूरी तरीके से सैनिटाइजेशन कर रही हैं.


अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि लाॅकडाउन के पहले चरण में उन्होंने आश्रय स्थल नहीं चलाया था. क्योंकि मुरादनगर में काफी सामाजिक संस्थाएं काम कर रही थी. जो कि लोगों को खाना वितरण कर रही थी इसीलिए हमने अपने स्तर से कोई भी रसोई यहां पर खाना वितरण करने की व्यवस्था नहीं की थी. लेकिन इस बार चंपा देवी कॉलेज में हम कच्चा गोदाम बनाने वाले हैं. जिसमें अब लाॅकडाउन के चलते कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति वहां पर रह भी सकते हैं और वहां से कच्चा और पक्का जैसी भी व्यवस्था हो खाना प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 18, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details