दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने खरीदे 15 छोटे सफाई वाहन, बेहतर सफाई का लक्ष्य

मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने क्षेत्र की छोटी और सकरी गलियों में बेहतर साफ सफाई करने के लिए 15 छोटे सफाई के वाहन खरीदे हैं. जिनको जल्द ही सड़कों पर उतारा जाएगा.

muradnagar municipality bought 15 new cleaning vehicles
मुरादनगर नगर पालिका परिषद

By

Published : Sep 15, 2020, 11:53 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बीते कुछ समय पहले स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने नॉर्थ जोन में बेस्ट इनोवेशन और प्रैक्टिसेस में नंबर वन स्थान प्राप्त किया था. जिसके बाद से मुरादनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर और भी अधिक सर्तक दिखाई दे रही हैं. इसी को लेकर मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने 15 छोटे साफ-सफाई के वाहन क्षेत्र में उतारने की योजना बनाई है.

नगर पालिका परिषद ने खरीदे 15 छोटे सफाई वाहन
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत उन्होंने 15 सफाई के छोटे वाहन खरीदें है. जोकि डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन करेंगे.जल्द क्षेत्र में उतरेंगे छोटे सफाई वाहनअधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि सफाई के छोटे वाहन गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किए गए हैं. जिनमें अभी छोटे हुटर भी लगाए जाएंगे. जिनकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आकर कूड़ा इन गाड़ियों में डाल सकें.छोटी गलियों में होगी सफाईनिहारिका चौहान का कहना है कि मुरादनगर क्षेत्र में छोटी और संकरी गलियां होने की वजह से वहां पर बड़े ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं जा पाते थे. लेकिन अब नगर पालिका परिषद में छोटे वाहन आ जाने से क्षेत्र की बेहतर साफ सफाई हो पाएगी. इसके साथ ही मुरादनगर क्षेत्र से साफ सफाई ना होने की मिल रही शिकायतों पर भी रोकथाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details