दिल्ली

delhi

मुरादनगर: नगर पालिका परिषद ने 25 वार्डों में शुरू की कोरोना की रेंडम टेस्टिंग

By

Published : Oct 2, 2020, 10:00 PM IST

ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि उन्होंने मुरादनगर के 25 वार्डों में कोरोना की रैंडम टेस्टिंग 25 सितंबर से शुरू कर दी है. जिसका अंतिम चरण 30 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा.

municipality started Corona Testing in Muradnagar
निहारिका चौहान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए और मुरादनगर वासियों को संक्रमण से बचाने के लिए मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने सभी 25 वार्डों में कोरोना की रेंडम टेस्टिंग शुरू की है. जिसका पहला चरण 25 सितंबर से शुरू कर दिया गया है और अंतिम चरण 30 अक्टूबर को होगा.

नगर पालिका परिषद ने 25 वार्ड में शुरू की कोरोना की रेंडम टेस्टिंग
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि कोरोना के दौरान उनके यहां 25 वार्डों में कोरोना निगरानी समिति का गठन किया गया था. उन्हीं के माध्यम से यह योजना जारी की गई है.25 सितंबर से शुरू हुई टेस्टिंग

निहारिका चौहान ने बताया कि 25 सितंबर से उन्होंने कोरोना वायरस की रेंडम टेस्टिंग के लिए एक टीम वार्डों में रवाना की थी. क्योंकि उनके पास सीमित स्टाफ है. इसलिए एक साथ सभी वार्डों में कोरोना टेस्टिंग नहीं हो सकती है. ऑक्सीमीटर और प्लस मीटर वार्ड सभासदों को उपलब्ध कराए गए हैं.

30 अक्टूबर को होगा अंतिम चरण

निहारिका चौहान ने बताया कि जो टीम वार्ड में जाकर टेस्टिंग कर रही हैं. उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से ट्रेनिंग दी गई है. वार्डों में अगली रवानगी 6 अक्टूबर को रावली रोड़ के वार्डों में की जाएगी और 30 अक्टूबर तक इस अभियान को खत्म किया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details