दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर नगर पालिका परिषद को मिला बेस्ट सिटी इनोवेशन और प्रैक्टिसेज का पुरस्कार - अधिशासी अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में 129 शहरों के बीच नॉर्थ जोन में मुरादनगर नगर पालिका परिषद को बेस्ट सिटी इनोवेशन एंड प्रैक्टिसेज का पुरस्कार दिया है.

Muradnagar Municipal Council receives Best City Innovation and Practices Award
मुरादनगर को बेस्ट सिटी इनोवेशन और प्रैक्टिसेज का पुरस्कार

By

Published : Aug 20, 2020, 7:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण 'स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020' के परिणामों की घोषणा की. इसके साथ ही लगातार चौथी बार इंदौर को देश का सबसे साफ शहर होने का खिताब मिला. वहीं इस दौरान साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत भी किया गया है जिसमें मुरादनगर नगर पालिका परिषद को नॉर्थ जोन में 129 शहरों के बीच 50 हजार से 1 लाख तक की आबादी में बेस्ट इनोवेशन एंड प्रैक्टिसेज के लिए पुरस्कार मिला है.

मुरादनगर को बेस्ट सिटी इनोवेशन और प्रैक्टिसेज का पुरस्कार
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि आज मुरादनगर नगर पालिका परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बेस्ट इनोवेशन (नवीनीकरण) और प्रैक्टिसेज (सर्वोत्तम प्रथाओं) में नॉर्थ जोन में बेस्ट पुरस्कार मिला है. इसके लिए वह जनता को धन्यवाद देते हुए. यह पुरस्कार जनता को समर्पित करती हैं.
मुरादनगर नगर पालिका परिषद को मिला श्रेष्ठ पुरस्कार
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान का कहना है कि नगर पालिका परिषद में नए नवीनीकरण के लिए उन्होंने जो भी प्रयास किए जैसे कि जैसे चाहे वह वॉल पेंटिंग हो, चाहे कबाड़े को इकट्ठा करने के प्रयास या इसके अलावा जो भी सौंदर्यकरण के कार्य किए हैं. इसके बाद जनता से जो भी सराहना और आलोचना मिली उन्होंने उसका समावेश करते हुए जो प्रयास किए आज सरकार ने उसकी सराहना करते हुए हमें पुरस्कार के साथ पहचान दी हैं.
129 शहरों में बनाई जगह
हमने 129 शहरों में जो जगह बनाई है उसके लिए वह जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद देती हैं. इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने कहा कि वह मुरादनगर की जनता को आश्वस्त करती हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भी वह मुरादनगर नगरपालिका परिषद को श्रेष्ठ नगर पालिका का पुरस्कार दिलाने का भरपूर प्रयास करते हुए एक हैट्रिक लगाने का प्रयास करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details